शुद्ध भारतीय स्वरूप का एक सर्वसमावेशक विद्यापीठ
भारत के ज्ञान के मूल स्त्रोत, वेदों, का युरोपीय भाषा में अनुवाद करने वाले विद्वान मैक्सम्यूलर ने अपने मित्र को भेजे एक पत्र में लिखा था….
“India has been conquered once, but she should be conquered again. And the second conquest should be the conquest through education. (October 1868)”
अर्थात “भारत एक बार जीता गया हे, परंतु वह (सर्वार्थ में) दूसरी बार जीता जाना चाहीये, और वह दूसरी विजय शिक्षा के माध्यम से होनी चाहिये। ” मैकोले प्रणीत शिक्षा के माध्यम से भारत को जीता गया था। मैक्समूलर के इस कथन का उतर देना अभी बाकी है।
यह उत्तर होगा…
भारतमाता एक बार मुक्त हुई है, परंतु उसे (सर्वार्थ में) दूसरी बार मुक्त करने की आवश्यकता है| यह दूसरी मुक्ति शिक्षा के माध्यम से ही होगी।
और यह उतर देगा पुनरुत्थान विद्यापीठ
भारत की शिक्षा परंपरा विश्व मे प्राचीनतम और श्रेष्ठतम रही है। गुरुकुल, आश्रम, विद्यापीठ एवं छोटे-छोटे प्राथमिक विद्यालयों में जीवन का सर्वतोंमुखी विकास होता था और व्यक्ति का तथा राष्ट्र का जीवन सुख, समृद्धि, संस्कार एवं ज्ञान से परिपूर्ण होता था। विश्व भी उससे लाभान्वित होता था। इन विद्याकेंद्रों का आदर्श लेकर पुनरुत्थान विधापीठ कार्यरत रहेगा।