राष्ट्र सर्वोपरि – युवा शिबिर

देश के युवाओं को देश के लिए कुछ करना चाहिए | भारत युवाओं का देश है, इसलिए युवाओं से अपेक्षा करता है | देश के शिक्षित, बुद्धिमान, संस्कारवान, कर्तृत्ववान युवाओं के लिए पुनरुत्थान विद्यापीठ द्वारा मई माह के अंत में एक शिविर का आयोजन किया गया है | जिन्हें इस शिविर में सौभाग्य बनने की आकांक्षा है, उनके लिए शिविर की जानकारी प्रस्तुत है |

शिविर का नाम: राष्ट्र सर्वोपरि

स्थान: श्री सरस्वती शिशु मंदिर, शनाळा रोड, मोरबी

समय: दिनांक ०१ जून से ०५ जून २०१९,

दिनांक ०१ जून सुबह ५ बजे तक स्थान पर पहुंचना है | और वापसी यात्रा के लिए 5 जून शाम 6:00 बजे के बाद आरक्षण करवाना उचित रहेगा |

वय मर्यादा: १६-३५ वर्ष

उपस्थिति: १००

विषय:  भारत को जाने,
विश्व की वर्तमान स्थिति,
भारत की वर्तमान स्थिति,
भारत और विश्व के संकटों के निवारण में युवाओं की भूमिका

यदि आप इसमें सहभागी बन्ना चाहते हैं तो पंजीकरण करना अनिवार्य है| २० मई, २०१९ से पूर्व निचे दिए गए लिंक पर पंजीकरण अवश्य करें|

http://bit.ly/2DvaxxW

या निचे भी पंजीकरण कर सकते हो |

अन्य किसी जानकारी या सुझाव के लिए पराग बाबरिया – ९४२७२३७७१९, विपुल भाई रावल – ९९७९०९९१४२ पर या info@punarutthan.org पर संपर्क करें|





    पुरुष (Male)स्त्री (Female)