पुनरुत्थान विद्यापीठ की सभी योजनाएं, प्रकल्प और कार्यक्रम शुद्ध भारतीय ज्ञान धारा के अनुसार भारतीय पद्धति से और निःशुल्क होते हैं। पुनरुत्थान विद्यापीठ मौलिक रूप में ही अर्थनिरपेक्ष और स्वायत्त है, समाजनिष्ठ है और भारतीय परंपरा का अनुसरण करता है। विद्यापीठ के निर्वाह हेतु आवश्यक अर्थ की व्यवस्था भारतीय समाज के सहयोग से ही होती आई है।